हिंदी भाषा और व्याकरण || Bhasha Aur Vyakaran Quiz in Hindi

Categories:

भाषा और व्याकरण के सामान्य क्विज 

भाषा सम्प्रेषण का माध्यम होती है, इसकी सहायता से हम अपने विचारों, भावों एवं भावनाओं को अभिव्यक्त करते हैं। 
हिंदी भाषा और व्याकरण से संबंधित क्विज लेके आये है. हिंदी भाषा सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी निचे दिया गया है आगे जानते है भाषा के अंग कितने होते हैं 
1. वर्ण – वर्ण या अक्षर भाषा की सबसे न्यून इकाई होती है। 
2. शब्द – यह भाषा की अर्थपूर्ण इकाई है। इसका निर्माण वर्गों से होता है। 
3. वाक्य – शब्दों के सही क्रम से वाक्य का निर्माण होता है। यह किसी भाव को स्पष्ट रूप में अभिव्यक्त करते हैं।
Bhasha Lipi or Vyakaran Questions के क्विज निचे दिए गए है भाषा और व्याकरण के प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओ में पूछे जाते है इस क्विज की मदद से आप अपने तैयारी को और भी कर सकते है.


 हिंदी भाषा सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी क्विज खेले

Q. निम्नलिखित में से हिन्दी भाषा की लिपि है

(A) ग्रीक
(B) देवनागरी
(C) रोमन
(D) अरमाइक

सही उत्तर – देवनागरी


Q. हिन्दी भाषा में बोलियों की संख्या है

(A) 15
(B) 25
(C) 18
(D) 22

सही उत्तर – 18


Q. हिन्दी भाषा का कौन-सा रूप मानक हिन्दी के रूप में स्वीकार किया गया है?

(A) पूर्वी हिन्दी
(B) पहाड़ी हिन्दी
(C) खड़ी बोली
(D) पश्चिमी हिन्दी

सही उत्तर – खड़ी बोली


Q. हिन्दी की उपभाषाओं की संख्या है

(A) 8
(B) 13
(C) 5
(D) 7

सही उत्तर – 7


Q. हिन्दी भाषा के वर्तमान स्वरूप को विकसित और संस्कारित करने में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया

(A) हजारी प्रसाद द्विवेदी ने
(B) महावीर प्रसाद द्विवेदी ने
(C) अज्ञेय ने
(D) बाबू गुलाबराय ने

सही उत्तर – महावीर प्रसाद द्विवेदी ने


Q. भाषा शब्द की उत्पत्ति किस धातु से हुई है?

(A) भाष्य
(B) भाष्य
(C) भाष्
(D) भाष

सही उत्तर – भाष्


Q. निम्नलिखित में से कौन भाषा का अंग नहीं है?

(A) शब्द
(B) ध्वनि
(C) वाक्य
(D) लेख

सही उत्तर – लेख



Q. भाषा की मूलभूत इकाई कौन-सी है?

(A) शब्द
(B) ध्वनि चिह्न
(C) भाव
(D) वाक्य

सही उत्तर – ध्वनि चिह्न


Q. भाषा का निर्माण इनके संयोग से होता है

(A) शब्द
(B) विचार
(C) ध्वनि चिह्न
(D) वाक्य

सही उत्तर – ध्वनि चिह्न


Q. आधुनिक भारतीय भाषाओं का विकास किस भाषा से हुआ

(A) शौरसैनी
(B) मागधी
(C) प्राकृत
(D) अपभ्रंश

सही उत्तर – अपभ्रंश


Q. देवनागरी लिपि का विकास किस लिपि से हुआ?

(A) ब्राह्मी
(B) खरोष्ठी
(C) सिन्धु
(D) अपभ्रंश

सही उत्तर – ब्राह्मी


Q. मानक हिन्दी में पश्चिमी हिन्दी की किन ध्वनियों का लोप हो गया है?

(A) द्वित्व
(B) मूल
(C) एकल
(D) संयुक्त

सही उत्तर – द्वित्व


Q. व्याकरण और वर्तनी की दृष्टि से शुद्ध भाषा कहलाती है

(A) साहित्यिक भाषा
(B) प्रांजल भाषा
(C) व्याकरणिक भाषा
(D) मानक भाषा

सही उत्तर – मानक भाषा



Q. आज संचार माध्यमों में हिन्दी भाषा के किस रूप का प्रयोग होता है?

(A) टकसाली
(B) पश्चिमी
(C) मानक
(D) आम फहम

सही उत्तर – मानक


Q. ‘ङ्’ का उच्चारण स्थान होता है

(A) नासिक्य
(B) कण्ठोष्ठ्य
(C) मूर्धन्य
(D) कण्ठ तालव्य

सही उत्तर – नासिक्य


Q. ‘संघ की भाषा हिन्दी और लिपि देवनागरी होगी।’ यह संविधान के किस अनुच्छेद में कहा गया है?

(A) 372
(B) 343
(C) 243
(D) 350

सही उत्तर – 343


Q. ‘हिन्दी दिवस’ किस तिथि को मनाया जाता है?

(A) 14 नवम्बर
(B) 14 दिसम्बर
(C) 14 अगस्त
(D) 14 सितम्बर

सही उत्तर – 14 सितम्बर


Q. अपभ्रंश भाषा का विकास इससे हुआ है?

(A) ब्राह्मी से
(B) लोक भाषा से
(C) प्राकृत से
(D) संस्कृत से

सही उत्तर – प्राकृत से


Q. भारत में हिन्दी-भाषी राज्यों की संख्या है

(A) 12
(B) 10
(C) 15
(D) 8

सही उत्तर – 15


Q. किस देश में हिन्दी भाषा का प्रयोग लिखने व बोलने में किया जाता है?

(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) दक्षिण अमेरिका
(C) पाकिस्तान
(D) मॉरीशस

सही उत्तर – मॉरीशस


Q. संविधान के किस भाग में हिन्दी को भारत की राजभाषा कहा गया है?

(A) भाग-15
(B) भाग-17
(C) भाग-34
(D) भाग-5

सही उत्तर – भाग-17


Q. निम्नलिखित में से हिन्दी के वर्ण हैं

(A) क से ह तक
(B) क से ढ़ तक
(C) अ से ह तक
(D) क से ज्ञ तक

सही उत्तर – अ से ह तक


Q. हिन्दी वर्णमाला में अयोगवाह वर्णों की संख्या है

(A) 4
(B) 3
(C) 2
(D) 6

सही उत्तर – 3

  



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *