Bed Entrance Exam Quiz in Hindi 2023 | quizrs 05

Categories:

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बी.एड सामान्य ज्ञान कुइज़ इन हिंदी का क्विज़ आपके लिए लाये है बीएड का एग्जाम आने ही वाला जिसेमें बी एड में पूछे जाने वाले प्रश्न 2023 का सग्रह है.

Bed Entrance Exam Quiz in Hindi 2021
Bed Entrance Exam Quiz in Hindi 2023

हमने आपके लिए b.ed में पूछे जाने वाले क्वेश्चन लाये quiz के रूप में लाये है बी एड एंट्रेंस एग्जाम क्वेश्चन क्विज़ हिंदी में है क्विज़ खेले और जाचे की आपकी तैयारी कैसी है इसके आलावा और भी अन्य टॉपिक में quiz निचे दिया गया है उन्हें भी एकबार जरुर क्विज़ दे.

कौन सा कृत्रिम बंदरगाह है?

  • चेन्नई
  • मुम्बई
  • विशाखापत्तनम
  • उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर: 1

निम्नलिखित में से किसने संस्कृत व्याकरण पर एक प्रसिद्ध शोध प्रबंध लिखा ?

  • (A) पंतजलि
  • (B) पाणिनी
  • (C) सुश्रुत
  • (D) चाणक्य

भारत के किस क्षेत्र में वनस्पति को हैलोफाइट्स के रूप में वर्गीकृत किया जाएगा ?

  • (A) मध्य हिमायल
  • (B) थार का मरुस्थल
  • (C) गंगा का मैदान
  • (D) सुंदरवन

नववर्ष के अवसर पर उगादि का आयोजन किस राज्य में किया जाता है ?

  • (A) तेलंगाना
  • (B) कर्नाटक
  • (C) गुजरात
  • (D) छत्तीसगढ़

मनुष्यों में ऊर्जा तथा पदार्थों का स्त्रोत है ?

  • (A) सूर्यप्रकाश
  • (B) जल
  • (C) गैस
  • (D) भोजन

सितारा देवी का संबंध किस से है ?

  • (A) कथन नृत्य
  • (B) मणिपुर नृत्य
  • (C) हिंदुस्तानी गायन
  • (D) गरबा नृत्य

स्कूल व्यवस्था की मुख्य जिम्मेदारी किसके ऊपर है ?

  • (A) शिक्षक
  • (B) प्रिंसिपल
  • (C) प्रबंधक
  • (D) उपरोक्त सभी

शिक्षकों छात्रों की क्षमता किस तरह मापता है ?

  • (A) छात्र के माता-पिता को पूछकर
  • (B) छात्रों की जाँच करके
  • (C) छात्रों को पूछकर
  • (D) छात्रों द्वारा किये गये विविध कार्यों का विश्लेषण करके

आदत किसे कहते हैं ?

  • (A) कोई कार्य की पुनावृत्ति
  • (B) यह एक स्वतः
  • (C) A एवं B दोनों
  • (D) इनमें से कोई नहीं

स्कूल में अनुपस्थित रहना और भाग जाना, इसके कारण है ?

  • (A) अप्रभावी शिक्षक
  • (B) अभ्यास क्रम में रूचि का अभाव
  • (C) शिक्षण की निर्बल पद्धति
  • (D) उपरोक्त सभी

व्यक्तित्व से आप क्या समझते हैं ?

  • (A) व्यक्ति द्वारा बोली जाती वाणी
  • (B) व्यक्ति का व्यवहार
  • (C) व्यक्ति का सामाजिक विकास
  • (D) वहीं बातें जो व्यक्ति के अंतगर्त आती हों

स्कूल में से ड्रोपिंग आउट होना मतलब ?

  • (A) स्कूल हमेशा के लिए छोड़ना
  • (B) स्कूल में अनियमित आना
  • (C) वर्ग में से टूअंट खेलना
  • (D) इनमें से कोई नहीं

निम्नलिखित में से कौन-सा कार्य लॉर्ड कर्जन के समयकाल में नहीं हुई ?

  • (A) अकाल आयोग का गठंन
  • (B) हंटर आयोग का गठन
  • (C) बंगाल विभाजन
  • (D) भारत लोक सेवा मंडल का गठन

किस क्षेत्र की मृदा का निर्माण ज्वालामुखी शैल असिताश्म के अपक्षय द्वारा होता है ?

  • (A) पश्चिमी घाट
  • (B) थार का मरुस्थल
  • (C) हिमालय क्षेत्र
  • (D) दक्कन का पठार

छऊ किस राज्य का प्रसिद्ध लोक नृत्य है ?

  • (A) नगालैंड
  • (B) अरुणाचल प्रदेश
  • (C) झारखंड
  • (D) मध्य प्रदेश

निम्नलिखित में से कोशिका की आत्महत्या की थैली के रूप में किसे जाना जाता है ?

  • (A) लाइसोजोम
  • (B) गॉल्जीबॉडी
  • (C) राइबोजोम
  • (D) इनमें से कोई नहीं

 ‘ऑल इण्डिया रेडियो’ की स्थापना कब हुई?

  • 1927
  • 1947
  • 1950
  • 1936

उत्तर: 4

भारत का पृथ्वी से उपग्रह छोड़ने का केंद्र स्थित है-

  • ट्राम्बे में
  • श्रीहरिकोटा में
  • थुम्बा में
  • बंगलुरू में

उत्तर: 2

प्रकाश वर्ष किसकी इकाई है?

  • दूरी
  • समय
  • आवृत्ति
  • ताप

उत्तर: 1

निम्नलिखित में से कौन अवध का प्रथम नवाब था?

  • सफदरगंज
  • आसफ-उद्-दौला
  • शुजा उद् दौला
  • सआदत खाँ

उत्तर: 4

 ‘त्रिशूल’ क्या है?

  • टैंक
  • प्रक्षेपास्त्र
  • राडार
  • उपग्रह

उत्तर: 2

भारतवर्ष में दल-विहीन प्रजातंत्र के विचार का समर्थन किसने किया था?

  • के. एम. मुन्शी
  • राममनोहर लोहिया
  • जयप्रकाश नारायण
  • बी. आर. अम्बेडकर

उत्तर: 3

ग्रेनेडा स्थित है?

  • अरेबियन सागर
  • चीन सागर
  • कैरेबियन सागर
  • उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर: 2

भारत कला भवन कहाँ स्थित है?

  • लखनऊ
  • बनारस
  • आगरा
  • इलाहाबाद

उत्तर: 2

भारत की सर्वाधिक प्रसारित पत्रिका कौन-सी है?

  • सरल-सलिल
  • आउटलुक
  • वनिता
  • गृहशोभा

उत्तर: 1

वाटरलू की लड़ाई का वर्ष है?

  • 1789
  • 1917
  • 1761
  • 1815

उत्तर: 4

भारत द्वारा अंतरिक्ष में स्थापित पहला उपग्रह है?

  • आर्यभट्ट
  • रोहिणी
  • एप्पल
  • भास्कर

उत्तर: 1

‘सत्यमेव जयते’ लिया गया है?

  • कठोपनिषद् से
  • ऐतरेयोपनिषद् से
  • माडूक्योपनिषद् से
  • मुण्डकोपनिषद् से

उत्तर: 4

चित्तौड़ के प्रसिद्ध विजय स्तम्भ का निर्माण किसने कराया?

  • महाराणा प्रताप सिंह
  • महाराणा कुम्भा
  • राणा उदय सिंह
  • जयसिंह

उत्तर: 2

भारत में मुस्लिम लीग के संस्थापक कौन थे?

  • सलीमुल्ला खाँ
  • वकार-उल-मुल्क
  • आगा खाँ
  • महात्मा गाँधी

उत्तर: 1

निम्नलिखित भारतीय राज्यों में से किस राज्य की कोई समुद्री सीमा नहीं है?

  • गुजरात
  • गोवा
  • राजस्थान
  • महाराष्ट्र

उत्तर: 3

भारत में सोने के सिक्के का प्रचलन सर्वप्रथम किसने किया?

  • कुषाण
  • पार्थियन
  • शक
  • यवन

उत्तर: 4

घाना पक्षी विहार स्थित है?

  • राजस्थान
  • उत्तर प्रदेश
  • उड़ीसा
  • मध्य प्रदेश

उत्तर: 1

बिहू नृत्य इनमें से किस राज्य से सम्बन्धित है?

  • बिहार
  • असम
  • उत्तर प्रदेश
  • राजस्थान

उत्तर: 2

पर्यावरण दिवस मनाया जाता है?

  • 14 नवम्बर
  • 1 अप्रैल
  • 5 जून
  • 11 जुलाई

उत्तर: 3

इलेक्ट्रॉन की खोज की थी?

  • जे. जे. थॉमसन
  • जेम्स चैडविक
  • एण्डरसन
  • रदरफोर्ड

उत्तर: 1

भारत में किस राज्य/केंद्रशासित प्रदेश में पहली बार खुरदरे दांत वाली डॉल्फिन को देखा गया है?

  • उत्तर प्रदेश
  • गुजरात
  • लक्षद्वीप
  • केरल

उत्तर: 3

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *