Average Formula(औसत का सूत्र)
औसत का मूल सूत्र = आंकडों का योगफल /आँकडों की संख्या
या
कुल राशि = औसत x आँकडों की संख्या
Average math quiz in Hindi
Q. यदि a, b, c, d, और e पांच लगातार विषम पूर्णाक है, तो उनका औसत क्या है?
(a) a+4
(b) 5 (a + b + c + d+e)
(c) a+8
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. a+4
Q. 24 विद्यार्थियों एवं एक वर्ग शिक्षक की औसत आयु 16 वर्ष है। यदि वर्ष शिक्षक की आयु अलग कर दी जाती है तो औसत 1 वर्ष कम हो जाती हैवर्ग शिक्षक की आयु कितनी है?
(a) 50 वर्ष
(b) 45 वर्ष
(c) 40 वर्ष
(d) तय नहीं कर सकते
Ans. 40 वर्ष
Q. 8 संख्याओं का औसत 14 हैयदि प्रत्येक संख्या से 2 घटा दी जाती हैतो नया औसत क्या होगा?
(a) 12
(b) 10
(c) 16
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. 12
इन्हें भी खेले – Maths GK Quiz questions Hindi
Q. एक वर्ग के 34 लड़कों की औसत आयु 14 वर्ष है। यदि शिक्षक की आयु शामिल कर दी जाती है, तो लड़कों एवं शिक्षक की औसत आयु 15 वर्ष हो जाती है। शिक्षक की आयु कितनी है?
(a) 48 वर्ष
(b) 46 वर्ष
(c) 49 वर्ष
(d) 45 वर्ष
Ans. 49 वर्ष
Q. 40 संख्याओं का औसत 405 है। यदि प्रत्येक संख्या में 15, से भाग दिया जाता है, तो संख्याओं के नए समूह का औसत ज्ञात कीजिए?
(a) 27
(b) 28
(c) 21
(d) 26
Ans. 27
Q. 8 संख्याओं का औसत 21 है। यदि प्रत्येक संख्या में 8 से गुणा किया जाता हैतो संख्याओं के नए समूह का औसत ज्ञात कीजिए।
(a) 168
(b) 167
(c) 158
(d) 161
Ans. 168
Q. 8 व्यक्तियों के औसत भार में 1.5 किग्रा की वृद्धि हो जाती हैयदि 65 किग्रा भार वाले व्यक्ति के स्थान पर एक नया व्यक्ति आ जाता है। नए व्यक्ति का भार क्या होगा?
(a) 76 किग्रा
(b) 77 किग्रा
(c) 76.5 किग्रा
(d) आंकड़े अधूरे
Ans. 77 किग्रा
इन्हें भी खेले – सामान्य गणित के महत्वपूर्ण प्रश्न
Q. एक वर्ग में 24 लड़के हैं जिनकी औसत आयु में 3 महीने की कमी हो जाती है, जब 20 वर्ष के एक लड़का के स्थान पर एक नया लड़का स्थानान्तरित कर दिया जाता है। नए लड़के की औसत आयु ज्ञात कीजिए?
(a) 14 वर्ष
(b) 16 वर्ष
(c) 17 वर्ष
(d) 18 वर्ष
Ans. 14 वर्ष
Q. एक बल्लेबाजी अपनी 16वीं पारी में 92 रन बनाता है और इसलिए उसके औसत में 4 की वृद्धि हो जाती है19 वीं पारी के पश्चात् उसका औसत कितना है?
(a) 32
(b) 30
(c) 34
(d) 23
Ans. 32
Q. चार धनात्मक पूर्णाकों का औसत 72.5 है जिनमें उच्चतम पूर्णाक 117 और निम्नतम पूर्णाक 15 हैशेष दो पूर्णाकों के बीच अंतर 12 है। शेष दो पूर्णाकों में उच्चतम अंक कौनसा है?
(a) 73
(b) 84
(c) 70
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. इनमें से कोई नहीं
Q. पांच संख्याओं का योग 555 है। प्रथम दो संख्याओं का औसत 75 है और तीसरी संख्या 115 है। अंतिम दो संख्याओं का औसत कितना है?
(a) 145
(b) 290
(c) 265
(d) 150
Ans. 145
इन्हें भी खेले – Railway group d math quiz in Hindi
Q. A, B और C की औसत आयु 26 वर्ष है। यदि A और C की औसत आयु 29 वर्ष है, तो B की आयु वर्ष में कितनी है?
(a) 26 वर्ष
(b) 20 वर्ष
(c) 24 वर्ष
(d) 23 वर्ष
Ans. 20 वर्ष
Q. तीन लगातार सम संख्याओं का योग, इन संख्याओं के औसत से 44 अधिक हैनिम्नलिखित में से कौनसी तीसरी सबसे बड़ी संख्या है?
(a) 16
(b) 18
(c) 24
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. 24
Q. 10 लड़कों का औसत भार 15 लड़कियों के औसत भार से 5 किग्रा अधिक है। यदि 10 लड़कों का कुल भार 550 किग्रा है। 10 लड़कों एवं 15 लड़कियों का एक साथ औसत भार कितना है?
(a) 52 किग्रा
(b) 52.5 किग्रा
(c) 53 किग्रा
(d) 53.5 किग्रा
Ans. 52 किग्रा
Q. एक वर्ग के 65 लड़कों की औसत आयु 14 वर्ष है। इनमें 20 की औसत आयु 14 वर्ष की थी और दूसरे 15 की 12 वर्ष थी। शेष लड़कों की औसत आयु ज्ञात कीजिए?
(a) 16 वर्ष
(b) 13 वर्ष
(c) 17 वर्ष
(d) 15 वर्ष
Ans. 15 वर्ष
Q. पांच संख्याओं का योग 260 हैप्रथम दो संख्याओं का औसत 30 है और अंतिम दो संख्याओं का औसत 70 है। तीसरी संख्या कितनी है?
(a) 33
(b) 60
(c) 75
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. 60
इन्हें ही खेले – एसएससी सामान्य गणित क्विज | SSC Journal Math Quiz In Hindi
Q. 5 लगातार विषम संख्याओं A, B, C, D और E का औसत 47 हैA और D गुणनफल कितना है?
(a) 2107
(b) 1935
(c) 2021
(d) 2193
Ans. 2107
Q. अजय ने पांच विषयों में 20, 30, 60, 25 और 40 अंक अर्जित किये। पांचों विषयों में उसका औसत अंक कितना है?
(a) 35
(b) 30
(c) 32.5
(d) 38
Ans. 35
Q. 5 राशियों का औसत 6 है। इनमें से 3 का औसत 8 हैशेष दो का औसत कितना है?
(a) 4
(b) 3
(c) 3.5
(d) 4.2
Ans. 3
Q. 5 दिनों में से 3 दिनों का औसत वर्षा 0.45 इंच अंकित की गई। अंतिम दो दिनों की वर्षा 2 : 3 के अनुपात में थी। पांच दिनों का औसत 0.40 इंच थी। अंतिम दिन की वर्षा इंच में कितनी थी?
(a) 0.385
(b) 0.39
(c) 0.375
(d) 0.42
Ans. 0.39
Q. 45 किग्रा भार का एक विद्यार्थी वर्ग छोड़ दिया, तो शेष 59 विद्यार्थियों का औसत भार 200 ग्राम बढ़ जाता है। शेष 59 विद्यार्थियों का औसत भार कितना है?
(a) 40 किग्रा
(b) 32 किग्रा
(c) 33.5 किग्रा
(d) 35 किग्रा
Ans. 33.5 किग्रा
Q. एक वर्ग के 24 विद्यार्थियों का औसत भार 36 किग्रा हैयदि शिक्षक का भार भी शामिल कर दिया जाता हैतो औसत भार 1 किग्रा बढ़ जाता है। शिक्षक का भार कितना है?
(a) 61 किग्रा
(b) 55 किग्रा
(c) 64 किग्रा
(d) 60 किग्रा
Ans. 61 किग्रा
Q. 5 राशियों का औसत 10 है और उनमें 3 का औसत 9 है। शेष 2 का औसत कितना है?
(a) 11
(b) 15
(c) 11
(d) 12
Ans. 12
Q. एक परिवार के 5 सदस्यों की औसत आयु 20 वर्ष है। यदि सबसे छोटे सदस्य की आयु 10 वर्ष है, तो सबसे छोटे सदस्य के जन्म के समय परिवार की औसत आयु कितने वर्ष थी?
(a) 12.5
(b) 15
(c) 22
(d) 11
Ans. 12.5
Q. 5 सेबों और 4 आमों की औसत कीमत 36 रुपये है7 सेबों और 8 आमों की औसत कीमत 48 रुपये है24 सेबों और 24 आमों की कुल कीमत ज्ञात कीजिए?
(a) 3444
(b) 2088
(c) 2064
(d) 3032
Ans. 2088
Q. 6 राशियों का औसत 12 हैइनमें 4 का औसत 9 है। शेष दो राशियों का औसत कितना है?
(a) 14
(b) 12.75
(c) 14.25
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. इनमें से कोई नहीं
Q. 20 संख्याओं का औसत शून्य हैइनमें कितनी संख्याएं शून्य से बड़ी हो सकती है?
(a) 15
(b) 17
(c) 20
(d) 19
Ans. 19