क्या आप भी खोज रहे है Time And Work Onlin quiz तो आप सही वेबसाइट में आये है आज हमने आप सब के लिए Time And Work Onlin quiz लेकर आये है अगर आप भी प्रतियोगी परीक्षाओ में तैयारी कर रहे है तो मै आपको बता दु कि Time And Work quiz प्रतियोगी परीक्षाओ में पूछे ही जाते है इस पोस्ट के अलावा हमने और quiz पोस्ट किये है आप उन्हें भी खेले.
Time and Work in Hindi quiz
Que. राजू किसी काम को 10 दिनों में तथा मुन्ना उसे 15 दिनों में कर सकता है यदि दोनों एक साथ काम करें तो काम कितने दिनों में पूरा होगा?
(a) 12 दिन
(b) 9दिन
(c) 8 दिन
(d) 6 दि
Ans. 6 दिन
Que. A तथा B एक साथ एक कार्य 28 दिनों में कर सकते है। यदि A, B तथा C उसी कार्य को एक साथ 21 दिनों में कर सकते होतो C अकेला उसे कितने दिनों में कर सकता है?
(a) 7 दिन
(b) 35 दिन
(c) 42 दिन
(d) 84 दिन
Ans. 84 दिन
Que. A अकेला एक कार्य 20 दिनों में कर सकता है और B अकेला 30 दिनों में, यदि वे दोनों एक साथ काम शुरू करें, तो आधा कार्य कितने दिनों में पूरा हो जाएगा?
(a) 6 दिन
(b) 8 दिन
(c) 9दिन
(d) 12 दिन
Ans. 6 दिन
Que. A और B एक काम को 72 दिनों में कर सकते हैंB और C उसी काम को 120 दिनों में कर सकते हैं। A और C उसी काम को 90 दिनों में कर A सकते हैं। वे तीनों एक साथ मिलकर उसी काम को कितने दिनों में पूरा कर सकते है?
(a) 60 दिन
(b) 80 दिन
(c) 100 दिन
(d) 150 दिन
Ans. 60 दिन
Que. A और B एक काम को 10 दिनों में कर सकते हैंB और C उसी काम B को 15 दिनों में कर सकते हैं। C और A उसी काम को 20 दिनों में कर सकते हैंC अकेला उस काम को करेगा
(a) 30 दिन
(b) 60 दिन
(c) 80 दिन
(d) 120 दिन
Ans. 120 दिन
Que. P तथा Q द्वारा एक कार्य 12 दिनों में पूरा कर लिया जाता है और Q तथा R द्वारा 15 दिनों में एवं R तथा P द्वारा 20 दिनों मेंतद्नुसार, अकेला P उसे कितने दिनों में पूरा कर सकता है?
(a) 10 दिन
(b) 20 दिन
(c) 30 दिन
(d) 60 दिन
Ans. 30 दिन
Que. A एक काम को 4 घंटे में कर सकता है, B और C उसी काम को 3 घंटे में कर सकते हैंA और C उसी काम को 2 घंटे में कर सकते हैंB C अकेला उस काम को कितने घंटे में कर पायेगा?
(a) 24 घंटे
(b) 12 घंटे
(c) 10 घंटे
(d) 8 घंटे
Ans. 12 घंटे
Que. A एक कार्य के 1/8 भाग को 15 दिन में कर सकता है। B उस कार्य के 1/6 भाग को 12 दिन में कर सकता हैA और B दोनों मिलकर उस कार्य को कितने दिन में कर सकते हैं?
(a) 40 दिन
(b) 42 दिन
(c) 45 दिन
(d) 55 दिन
Ans. 45 दिन
Que. राज और राम मिलकर एक कार्य 10 दिनों में कर सकते है। यदि राज अकेला वह कार्य 12 दिनों में कर सकता हो, तो राम अकेला उसे कितने दिनों में करेगा?
(a) 20 दिन
(b) 40 दिन
(c) 50 दिन
(d) 60 दिन
Ans. 60 दिन
Que. A एक दीवार 30 दिनों में बना सकता हैजबकि 8 अकेला उसे 40 दिनों में बना सकता है। यदि वे दोनों मिलकर उसे बनाएं और ₹7000 का भुगतान प्राप्त करें, तो उसमें B का हिस्सा कितना होगा?
(a) 2000
(b) 3000
(c) 3500
(d) 4000
Ans. 3000
Que. 12 व्यक्ति एक काम को करने में 36 दिन का समय लेते है, जबकि 12 महिलाएं उसी काम का तीन-चौथाई भाग पूरा करने में 36 दिन का समय लेती है। 10 व्यक्ति और 8 महिलाएं मिलकर उस काम को कितने दिन में पूरा करेंगे?
(a) 6 दिन
(b) 12 दिन
(c) 27 दिन
(d) आँकड़े अपर्याप्त
Ans. 27 दिन
Que. 3 व्यक्ति अथवा 5 महिलाएं एक काम को 12 दिनों में पूरा कर सकते हैं, तो 6 व्यक्ति और 5 महिलाएँ उस काम को कितने दिन में करेंगें?
(a) 4 दिन
(b) 10 दिन
(c) 15 दिन
(d) 20 दि
Ans. 4 दिन
Que. A और B एक काम को क्रमशः 20 दिन तथा 12 दिन में पूरा कर सकते हैं। A ने अकेले काम शुरू किया और 4 दिन बाद B सम्मिलित हुआ और कार्य पूरा करने तक दोनों ने मिलकर कार्य किया। कार्य कितने दिन में पूरा हुआ।
(a) 10 दिन
(b) 20 दिन
(c) 15 दिन
(d) 6 दिन
Ans. 10 दिन
Que. P एक कार्य को 15 दिन में तथा Q उसे 10 दिन में कर सकता है। P कार्य को प्रारम्भ करता है और 5 दिन बाद Q भी उसी कार्य में लग जाता है, तो वे दोनो मिलकर बचे हुए कार्य को कितने अतिरिक्त दिनों में पूरा करेगे?
(a) 1 दिन
(b) 2 दिन
(c) 3 दिन
(d) 4दिन
Ans. 4दिन
Que. A एक काम 12 दिनों में पूरा करता है। B उसी काम को 15 दिनों में पूरा | करता है। A अकेले काम करना शुरू किया और 3 दिन बाद B उसके साथ शामिल हो गया। वे एक साथ मिलकर शेष काम को कितने दिनों मे पूरा करेंगे?
(a) 5 दिन
(b) 8 दिन
(c) 6 दिन
(d) 4 दिन
Ans. 5 दिन
सम्बंधित क्विज –