April current affairs quiz 2021
करेंट फेयर्स अप्रैल 2021क्विज हिंदी
Q. निम्नलिखित में से किस मंत्रालय ने पज मैरीटाइम इंडिया समिट 2021 का आयोजन किया है?
(A) जल शक्ति मंत्रालय
(B) पोर्ट, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय
(C) सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय
(D) भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम मंत्रालय
सही उत्तर – पोर्ट, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय
Q. म्नलिखित में से किस शहर में “बांधों और नदी घाटियों के सतत विकास” पर संगोष्ठी आयोजित की गई थी?
(A) लंडन
(B) पेरिस
(C) नई दिल्ली
(D) मास्को
सही उत्तर – नई दिल्ली
Q. निम्नलिखित में से किसने नई दिल्ली में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (NCSC) के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया है?
(A) श्रीमती अंजू बाला
(B) श्री सुभाष रामनाथ पारधी
(C) विजय सांपला
(D) हंस राज हंस
सही उत्तर – श्रीमती अंजू बाला
Q. निम्नलिखित में से किस देश ने ब्रिक्स वित्त और केंद्रीय बैंक के पदाधिकारियों की आभासी बैठक की मेजबानी की?
(A) ब्राजील
(B) चीन
(C) भारत
(D) दक्षिण अफ्रीका
सही उत्तर – भारत
Q. निम्नलिखित में से किसने अहमदाबाद के मोटेरा में नवनिर्मित विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन किया
(A) नरेंद्र मोदी
(B) विजय रूपानी
(C) राम नाथ कोविंद
(D) आचार्य देव व्रत
सही उत्तर – राम नाथ कोविंद
Q. निम्नलिखित में से किसे “सुगम्य भारत ऐप” लॉन्च करना है और “एक्सेस-द फोटो डाइजेस्ट” शीर्षक वाली हैंडबुक?
(A) थावरचंद गहलोत
(B) राम नाथ कोविंद
(C) नरेंद्र मोदी
(D) अमित शाह
सही उत्तर – थावरचंद गहलोत
Q. भारत में, हर साल राष्ट्रीय विज्ञान दिवस किस तारीख को मनाया जाता है?
(A) 1 मार्च
(B) 26 फरवरी
(C) 27 फरवरी
(D) 28 फरवरी
सही उत्तर – 28 फरवरी
Q. भारतीय खिलाड़ी आर विनय कुमार ने निम्नलिखित में से किस खेल से अपनी संन्यास की घोषणा की है?
(A) फुटबॉल
(B) शतरंज
(C) शूटिंग
(D) क्रिकेट
सही उत्तर – क्रिकेट
Q. निम्नलिखित में से किसने ‘सुगम्य भारत ऐप’ और हैंडबुक को ‘एक्सेस – द फोटो डाइजेस्ट’ नाम से लॉन्च किया है?
(A) अमित शाह
(B) नरेन्द्र मोदी
(C) थावरचंद गहलोत
(D) रविशंकर प्रसाद
सही उत्तर – थावरचंद गहलोत
Q. निम्नलिखित में से किसने ‘मैरीटाइम इंडिया समिट -2021’ का उद्घाटन किया है?
(A) राम नाथ कोविंद
(B) नरेंद्र मोदी
(C) धर्मेंद्र प्रधान
(D) अमिताभ कांत
सही उत्तर – नरेंद्र मोदी
Q. निम्नलिखित में से किसे संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) के न्यूयॉर्क कार्यालय के सहायक महासचिव और प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है?
(A) भाव्या लाल
(B) गीतागोपी नाथ
(C) ऋषि सुनक
(D) लिगिया नोरोन्हा
सही उत्तर – लिगिया नोरोन्हा
इन्हें भी पढ़े – march monthly current affairs 2021
Q. निम्नलिखित में से किसने गुवाहाटी के पास नवीनतम प्रौद्योगिकी एकीकृत बांस उपचार संयंत्र का उद्घाटन किया
(A) धर्मेंद्र प्रधान
(B) नरेंद्र मोदी
(C) राम नाथ कोविन
(D) डॉ जितेंद्र सिंह
सही उत्तर – डॉ जितेंद्र सिंह
Q. भारत में किस दिन को राष्ट्रीय प्रोटीन दिवस के रूप में मनाया जाता है?
(A) 1 मार्च
(B) 2 मार्च
(C) 27 फरवरी
(D) 28 फरवरी
सही उत्तर – 27 फरवरी
Q. हाल ही में सरदूल सिकंदर का निधन हो गया है, वह किस पेशे से संबंधित हैं?
(A) चिकित्सक
(B) पत्रकार
(C) गायक
(D) राजनीतिज्ञ
सही उत्तर – गायक
Q. निम्नलिखित में से किसे भारतीय निर्यात संगठनों के संगठन (FIEO) का अध्यक्ष चुना गया है?
(A) शशि शंकर
(B) ए, शक्तिवेल
(C) मनोज जैन
(D) संदीप बख्शी
सही उत्तर – ए, शक्तिवेल
Q. मूडीज के अनुसार, वित्त वर्ष 2022 में भारत की जीडीपी का अनुमान कितने प्रतिशत है?
(A) 5%
(B) 6%
(C) 8.50%
(D) 13.70%
सही उत्तर – 13.70%
Q. टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(A) जय शाह
(B) बजरंग पुनिया
(C) दुष्यंत चौटाला
(D) राजीव कुमार
सही उत्तर – दुष्यंत चौटाला
Q. निम्नलिखित में से किसने AIBA की चैंपियन और दिग्गज समिति के अध्यक्ष के रूप में चयन किया है?
(A) मैरी कॉम
(B) लशराम सरिता देवी
(C) विजेन्द्र सिंह
(D) देवेंद्रो सिंह
सही उत्तर – मैरी कॉम
Q. निम्नलिखित में से किसने ‘सेरेन्डिपिटी आलस ग्रांट’ (SAG) पुरस्कार 2020 जीता है?
(A) के सिवन
(B) जी सतीश रेड्डी
(C) पुरुषोत्तमन सतीश कुमार
(D) राजीव कुमार
सही उत्तर – जी सतीश रेड्डी
Q. निम्नलिखित में से किस वर्ष में देश में संपूर्ण रेल नेटवर्क पूरी तरह से विद्युतीकृत हो जाएगा?
(A) 2022
(B) 2023
(C) 2024
(D) 2025
सही उत्तर – 2023
Q. अभ्यास ‘डेजर्ट फ्लैग’ में कितने देश शामिल हुए हैं?
(A) 5
(B) 6
(C) 7
(D) 10
सही उत्तर – 10
Q. 2035 तक भारत पोर्ट परियोजनाओं में कितनी राशि का निवेश करेगा?
(A) 90 बिलियन डॉलर
(B) 282 बिलियन डॉलर
(C) 182 बिलियन डॉलर
(D) 82 बिलियन डॉलर
सही उत्तर – 82 बिलियन डॉलर
Q. एनआईओएस ने भारतीय ज्ञान परंपरा के कितने पाठ्यक्रम तैयार किए हैं?
(A) 20
(B) 18
(C) 15
(D) 10
सही उत्तर – 15 <+B47:D138/b>
Q. भारत में दुर्लभ रोग दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 2 मार्च
(B) 28 फरवरी
(C) 26 फरवरी
(D) फरवरी के अंतिम दिन
सही उत्तर – फरवरी के अंतिम दिन
Q. हाल ही में नाग नदी प्रदूषण उन्मूलन परियोजना के लिए कितनी राशि स्वीकृत की गई है?
(A) 2,117 करोड़ रु
(B) 4,117 करोड़ रु
(C) 3,117 करोड़ रु
(D) 4,117 करोड़ रु
सही उत्तर – 2,117 करोड़ रु
Q. ‘ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स’ के अनुसार भारत का कौन सा शहर ‘सबसे अधिक रहने योग्य’ शहर है?
(A) मुंबई
(B) शिमला
(C) बेंगलुरु
(D) पुणे
सही उत्तर – बेंगलुरु
Q. वैज्ञानिकों ने किस राज्य में अल्पाइन संयंत्र की एक नई प्रजाति की खोज की है?
(A) कर्नाटक
(B) पंजाब
(C) असम
(D) अरुणाचल प्रदेश
सही उत्तर – अरुणाचल प्रदेश
Q. प्रथम एशियाई खेलों का आयोजन किस देश में हुआ था?
(A) भारत
(B) इंगलैंड
(C) फ्रांस
(D) जापान
सही उत्तर – भारत
Q. अमेरिका में संसद की महत्वपूर्ण उपसमिति के उपाध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(A) भाव्या लाल
(B) भाव्या लाल
(C) वनिता गुप्ता
(D) प्रमिला जयपाल
सही उत्तर – प्रमिला जयपाल
Q. हाल ही में स्लीपएक्स खबरों में था, यह क्या है?
(A) जंगी जहाज
(B) व्यक्तिगत रक्षक गद्दा
(C) अंतरिक्ष शटल
(D) जानवर
सही उत्तर – व्यक्तिगत रक्षक गद्दा
Q. राष्ट्रीय प्रोटीन दिवस 2021 का विषय क्या है?
(A) स्वास्थ्य के लिए राष्ट्रीय
(B) जीवन प्रोटीन पर तेजी से बढ़ता है
(C) अधिक प्रोटीन अधिक शक्ति
(D) प्लांट प्रोटीन के साथ शक्ति
सही उत्तर – प्लांट प्रोटीन के साथ शक्ति
Q. सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (SCBA) के अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है?
(A) दिनेश कुमार खारा
(B) अमिताभ चौधरी
(C) अजय कुमार
(D) विकास सिंह
सही उत्तर – विकास सिंह
Q. जी 20 शिखर सम्मेलन 2021 वार्षिक आयोजन का कौन सा संस्करण होगा?
(A) 10 वीं
(B) 16 वीं
(C) 12 वीं
(D) 14 वीं
सही उत्तर – 16 वीं
Q. संयुक्त राष्ट्र महासभा को किस वर्ष ‘मिलेट का अन्तर्राष्ट्रीय वर्ष’ घोषित किया गया है?
(A) 2024
(B) 2023
(C) 2022
(D) 2021
सही उत्तर – 2023
Q. निम्नलिखित में से किसने केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया है?
(A) प्रवीण सिन्हा
(B) अरविंद कुमार
(C) वाई. सी. मोदी
(D) प्रमोद चंद्र मोदी
सही उत्तर – प्रमोद चंद्र मोदी
Q. किस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा की फिल्म का गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स अपने नाम किया है?
(A) मीनारी
(B) बावेल
(C) इन्लोरियस बास्टर्ड्स
(D) उपरोक्त सभी
सही उत्तर – मीनारी
Q. श्रीलंका क्रिकेट के निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(A) कुमार संगकारा
(B) टॉम मूडी
(C) रिकी पोंटिंग
(D) रवि शास्त्री
सही उत्तर – टॉम मूडी
Q. सरकार ने किस आईआईटी के सहयोग से गेमिंग और अन्य संबंधित क्षेत्रों में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाने का निर्णय लिया है?
(A) आईआईटी मद्रास
(B) आईआईटी दिल्ली
(C) आईआईटी गुवाहाटी
(D) आईआईटी बॉम्बे
सही उत्तर – आईआईटी बॉम्बे
Q. किसने ढाका में भारतीय उच्चायोग के नए सांस्कृतिक केंद्र का उद्घाटन किया?
(A) शेख हसीना
(B) डॉ. एस जयशंकर
(C) नरेंद्र मोदी
(D) अब्दुल हामिद
सही उत्तर – डॉ. एस जयशंकर
Q. निम्नलिखित में से किसे ‘सेरेवेक ग्लोबल एनर्जी एंड एनवायरनमेंट लीडरशिप अवार्ड’ 2021 मिला है?
(A) योशीहिदे सुगा
(B) व्लादिमीर पुतिन
(C) स्कॉट मॉरिसन
(D) नरेंद्र मोदी
सही उत्तर – नरेंद्र मोदी
Q. फै वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2021 में शीर्ष 100 में कितने भारतीय विश्वविद्यालय हैं?
(A) 5
(B) 10
(C) 12
(D) 15
सही उत्तर – 12
Q. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘जनौषधि दिवस’ समारोह को किसने संबोधित किया?
(A) डॉ. हर्षवर्धन
(B) श्री राजेश भूषण
(C) अश्विनी कुमार चौबे
(D) नरेंद्र मोदी
सही उत्तर – नरेंद्र मोदी
Q. नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेला 2021 – आभासी संस्करण का उद्घाटन किसने किया?
(A) मेश पोखरियाल ‘निशंक’
(B) नरेंद्र मोदी
(C) राम नाथ कोविंद
(D) राजीव कुमार
सही उत्तर – मेश पोखरियाल ‘निशंक’
Q. किसने केवडिया, गुजरात में ‘कंबाइंड कमांडर्स सम्मेलन’ की अध्यक्षता की है?
(A) राजनाथ सिंह
(B) अजय कुमार
(C) बिपिन रावत
(D) नरेंद्र मोदी
सही उत्तर –
Q. हाल ही में अटल सुरंग समाचार में थी, यह किस राज्य में स्थित है?
(A) गोवा
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) उत्तराखंड
(D) सिक्किम
सही उत्तर – हिमाचल प्रदेश
Q. ‘सरस आजीविका मेला’ 2021 के आयोजन के लिए कौन सा मंत्रालय जिम्मेदार है?
(A) गृह मंत्रालय
(B) सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय
(C) शिक्षा मंत्रालय
(D) ग्रामीण विकास मंत्रालय
सही उत्तर – ग्रामीण विकास मंत्रालय
Q. हाल ही में किस बैंक ने लाइव स्किल ब्लॉकचेन तकनीक ‘लिंक’ के उपयोग के लिए जेपी मॉर्गन के साथ करार किया हैं ?
(A) ऐक्सिस बैंक
(B) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(C) यस बैंक
(D) पीएनबी
सही उत्तर – स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
Q. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने किस केंद्र शासित प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने की मंजूरी दी है?
(A) जम्मू और कश्मीर
(B) पुदुचेरी
(C) लद्दाख
(D) अंडमान व नोकोबार द्वीप समूह
सही उत्तर – पुदुचेरी
Q. 2020-21 के वित्तीय वर्ष में मूडीज द्वारा भारतीय अर्थव्यवस्था की अनुमानित विकास दर क्या है?
(A) -5
(B) -8.90%
(C) -7.50%
(D) -7.00%
सही उत्तर – -7.00%
Q. स्टैंड अप इंडिया योजना के तहत कितने प्रतिशत खाते महिला उद्यमियों के हैं?
(A) 90
(B) 81
(C) 70
(D) 80
सही उत्तर – 81
Q. राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के तहत कितने शहरों की पहचान की गई है?
(A) 125
(B) 100
(C) 115
(D) 122
सही उत्तर – 122